8: EP- 8, ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप Rj सोना के साथ | हाई हील पर भी सवाल है क्‍या!

“आप छोटी हैं, आपको तो हाई हील जरूर पहननी चाहिए”, “ओह नो, आप तो इतनी लंबी हैं, फि‍र भी हाई हील पहनती हैं?” क्‍या आपने भी ऐसी बिन मांगी सलाहें सुनी हैं? ऐसे भी लोग हैं जो हर टाइम इंचटेप लेकर आपके साथ चलते हैं, तो कैसे पीछा छुड़ाना है ऐसे लोगों से, जानते हैं ब्रेकिंग ब्‍यूटी स्‍टीरियोटाइप के इस एपिसोड में आरजे सोना के साथ। 

2356 232