7: EP- 7 ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप Rj सोना के साथ | आप सुंदर हैं- हर एज, हर स्टेज पर
लिप्स्टिक का रंग या कपड़ों का स्टाइल किसी उम्र या किसी खास लुक पर ही क्यों सेट हो जाए। हमें जीनी है अपनी जिंदगी और इसके लिए बिल्कुल भी मैटर नहीं करते 20, 30 या 40 के पैमाने। आरजे सोना के साथ आज के इस एपिसोड में आइए तोड़ते हैं ब्यूटी के ये फिजूल के बेरीकेड्स।