5: EP- 5 ब्रेकिंग ब्यूटी स्टीरियोटाइप Rj सोना के साथ | खूबसूरती तन की या मन की
“आप जितनी सुंदर दिखेंगी लोग आपकी ओर उतना ही ज्यादा आकर्षित होंगे” ये उन पुरानी घुट्टियों में से एक है जो बरसों से लड़कियों को पिलाई जाती रही है। अब वक्त है इन्हें भूल जाने का। क्योंकि अब लड़कियां न तो दूसरों की अटेंशन पाने के लिए तैयार होती हैं और न ही तन की सुंदरता उनके लिए कोई खास महत्व रखती है। आखिर अब वे जान गईं हैं कि असली सुंदरता तो मन की है।