39: हैप्पी पेरेंटिंग | सीज़न फ़िनाले
आपको एक आदत तो बनानी ही होगी कि जो भी निगेटिव चीज आपको बॉदर कर रही है, या दुनिया से नाखुश रहने की आदत, उसे खुद पर हद से ज्यादा हावी ना होने दें। वरना ये कब आपके बच्चे में ट्रांसफर हो जाएगा, खुद आप भी नहीं जान पाएंगे। इस एपिसोड में होस्ट प्रतिमा पांडेय बात करेंगी हैप्पी पेरेंटिंग के बारे में।