51: इतना खराब भी नहीं है गुस्सा

गुस्सा सबको आता है, बस उससे निपटने का ढंग हरेक का अलग होता है। कुछ गुस्से को काबू करना जानते हैं तो कुछ को गुस्सा अपने काबू में कर लेता है। गुस्सा नुकसान उन्हें ही पहुंचाता है, जो गुस्से के इशारे पर चलने लगते हैं। गुस्सा आना हमेशा बुरा नहीं होता, तेरी मेरी बात में आज इसी पर बात

2356 232