Delhi Government Schools में Happiness Classes, Student ने लिया Different Activities में भाग

दिल्‍ली सरकार के स्कूलों में ‘हैप्पीनेस सप्ताह 2023’ चल रहा है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस उत्सव का शुभारंभ किया था। पिछले 5 सालों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम का सफ़र कैसा रहा और इन क्लासेज से छात्रों को कितनी मदद मिल रही है..ये जानने के लिए लाइव हिंदुस्तान ने भी ग्राउंड जीरो पर जाकर एक रिपोर्ट तैयार की..

2356 232