Opposition Alliance Name: Raghav Chadha बोले- Election 2024 में चक दे INDIA होगा

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. पिछले 9 वर्षों में एनडीए की कोई बैठक नहीं बुलाई गई थी, लेकिन उन्होंने कल बैठक बुलाई. बीजेपी कहती थी 'एक अकेला सब पर भारी' लेकिन अब वे ऐसा नहीं कह रहे हैं." अब यह चुनाव एनडीए बनाम भारत हो गया है और भारत जीतेगा. यह एक अच्छा नाम है-इंडिया. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि इसका प्रस्ताव किसने रखा. सीट बंटवारे और चुनाव प्रचार जैसे मुद्दे अगले चरण में तय किए जाएंगे."

2356 232

Suggested Podcasts

Duane Osterlind, LMFT

Barnes a Noble

Wyoming Public Media

National Young Farmers Coalition

bytherfarmpodcast

Persian Media Production | رسانه پارسی

Joshua Metcalf and Blake Roose

Kunal Jha

ANIMA GARAGE

thecinepremi