Lok Sabha Election 2024: Congress, Opposition Unity को Mayawati, KCR, Jagan Mohan Reddy देंगे झटका ?

23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष की महा बैठक हुई जिसकी हर तरफ चर्चा है... कई मुद्दों पर बात हुई और अब अगली बैठक जुलाई में होगी जिसकी अगुवाई कांग्रेस करेगी.... इस मीटिंग में शामिल सभी दल अब हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन शिमला में जुटेंगे और 2024 में आम चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लेंगे... शिमला में होने वाली इस बैठक में गठबंधन के संयोजक और सीटों के बंटवारे और उन पर चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है...डीएमके, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी, सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसे दलों की इस एकजुटता की काफी चर्चा हो रही है और भाजपा के लिए चैलेंज बताया जा रहा है....लेकिन इस विपक्षी एकता की गोलबंदी से 4 ऐसे दल दूर हैं, जो अपने राज्यों में अच्छा प्रभाव रखते हैं.... आइये आपको बताते हैं कौन कौन से वो दल हैं जो विपक्षी एकता का गणित बिगाड़ सकते हैं...

2356 232

Suggested Podcasts

HBR Presents / Brian Kenny

Büyük Kolej

BuzzFeed

Danielle Bezalel, MPH: Sex Educator | Pleasure Expert | Rom-Com Critic

Aayush chauhan

Michaelian

buzzinga

Srikanth Matrubai