Kejriwal और Congress ने Delhi LG, Amit Shah को घेरा

दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में एक फर्म के कर्मचारियों से दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर सरेआम 2 लाख रुपये लूट लिए। 24 जून को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अब इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली के एलजी पर हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने LG के इस्तीफे की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

2356 232

Suggested Podcasts

Kirsten Goetzelman

Seeking Alpha

Alan Gordon, Dan Gargan, and Sal Zizzo | Formerly ????????????: ???????????? ????????????????????????????

The Chicago Council on Global Affairs

David Stanley

Poulomi Bhattacharya