Shahjahanpur Korian Bride: प्यार के लिए साउथ कोरिया से शाहजहांपुर आई प्रेमिका, गुरुद्वारे में 7 फेरे

सीमा हैदर और पाकिस्तान गई अंजू के किस्से इन दिनों हर जुबां पर हैं. टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों के इंटरव्यू और लोगों की बयानबाजी से भरा पड़ा है. सीमा हैदर और अंजू के चर्चे अभी खत्म भी नहीं हो पाए थे कि यूपी के छोरे ने अलग की कांड कर डाला. शाहजहांपुर का रहना वाला ये लड़का साउथ कोरिया से बहू लेकर आ गया.

2356 232