Varun Gandhi Dimple Yadav की Viral Pic के बाद वरुण के BJP छोड़ने की अटकलें तेज

बीजेपी के फायर ब्रॉड नेता वरुण गांधी एक बार फिर चर्चाओं में हैं... इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए... संसद का मानसून सत्र चल रहा है और इसी बीच लॉबी में दो नेताओं की मुलाकात हुई... कैमरे में कैद हुई इस तस्वी की हर तरफ चर्चा है... दरअसल एक तस्वीर में यूपी के सियासत से जुड़े दो अहम किरदार हैं... एक तरफ मैनपुरी से सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव हैं और दूसरी तरफ हैं वरुण गांधी... संसद की लॉबी में डिंपल भाभी से वरुण गांधी ने मुलाकात की...

2356 232