Seema Haider Case: UP ATS ने बताया सीमा ने भारत आने के लिए कैसे जुटाए लाखों रुपए?
यूपी एटीएस (UP ATS) की पूछताछ में सीमा हैदर (Seema Haider) ने बताया कि वो 12 लाख रुपए लेकर घर से भागी थी। एजेंसियों को शक था कि सीमा के पास इतना पैसा कहां से आया… पूछताछ में सीमा ने बताया कि किस तरीके से तंगी में रहते हुए उसने इतने पैसों का बंदोबस्त किया…