Ayodhya Ram ki Paidi पर Girl Bold Dance लोगों का फूटा गुस्सा

धर्मनगरी अयोध्‍या में राम की पैड़ी पर एक लड़की ने सरयू नदी में नहाते हुए फिल्‍मी गाने पर बोल्‍ड डांस कर रील बनाई तो लोग भड़क उठे। लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल लड़की के वीडियो पर तीखे कमेंट की बौछार करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि कई लोग लड़की के पक्ष में भी प्रति‍क्रिया दे रहे हैं। वे पूछ रहे हैं कि आखिर इसमें अपराध क्‍या है? इस बीच अयोध्‍या पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है। लड़की की तलाश की जा रही है।

2356 232

Suggested Podcasts

Samir Kakodkar

Studio Al Jumhour

Lucas Jafet

Gia Sison, Renz Argao, Vino Orajay, and Podcast Network Asia

Untangle

155

This Exists

Chirag Jain