Lalu Yadav at Raghopur: स्टीमर से लालू यादव ने किया राघोपुर का दौरा, निर्माण कार्यों का लिया जायजा

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अब फिट नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार कैमरे पर दिख जाते हैं। आज फिर से वह चर्चा आ गए, जब अचानक स्टीमर से वैशाली जिले अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर दियारा पहुंच गए। यहां पर राजद सुप्रीमो ने सिक्स लेन पुल कर निरीक्षण किया। लालू प्रसाद की पहुंचते ही पुल निर्माण कार्य में लगे कर्मी दंग रह गए। इसके बाद अधिकारी भी पहुंचे। लालू प्रसाद ने बारिकी से पुल निर्माण कार्य को देखा। इसके बाद अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। पुनः कच्ची दरगाह के लिए स्टीमर से ही रवाना हो गए हैं

2356 232