मन की मेधा S-2, Ep- 4 | सत्य पहले जन्मा या तथ्य? आइए जानने की कोशिश करते हैं

सत्य और तथ्य की गुत्थी बहुत पुरानी है। जैसे अकसर लोग सवाल पूछते हैं, पहले मुर्गी आई या अंडा पहले आया? ये सवाल असल में हम संसार के उस बिंदु की ओर ले जाते हैं, जो सबसे मौलिक और सबसे पवित्र है। ऐसे ही सवालों पर बात कर रहीं हैं जैन स्कॉलर और लाइफ कोच डॉ. मेधावी जैन, हेल्थ शॉट्स पॉडकास्ट मन की मेधा के इस एपिसोड में।

2356 232