मन की मेधा, एपिसोड-30 | अस्‍थायी लहरें हैं आपके नकारात्‍मक विचार

बहुत सारे युवा अपने नकारात्‍मक विचारों में उलझ कर जिंदगी से दूर भागने लगते हैं। पर क्‍या ये नकारात्‍मक विचार इतने प्रभावशाली हैं कि हम अपने आप को ही उनमें झोंक दें! मन की मेधा के इस एपिसोड में डॉ. मेधावी जैन कर रहीं हैं नकारात्‍मक विचारों से आगे बढ़ने पर बात।

2356 232