23: मन की मेधा, एपिसोड-23 | पूंजी कहीं आपके लिए बोझ तो नहीं बन रही
आपकी पूंजी कब आपके लिए बोझ या जिम्मेदारी बन जाती है आपको पता ही नहीं चलता। कहीं न कहीं हमारी सोच भी इसके संचय को प्रभावित करती है। मन की मेधा के इस एपिसोड में लाइफ कोच डॉ. मेधावी जैन बता रहीं हैं पूंजी को संभालने के सात्विक तरीके।