19: मन की मेधा, एपिसोड-19 | दृष्टिकोण बदल सकता है सफलता-असफलता की परिभाषा

हम 2020 के अंत में हैंं। इस समय सभी बीते साल का लेखा-जोखा तैयार कर रहे होंगे। पर क्‍या आपने गौर किया है कि आपका दृष्टिकोण किसी भी चीज को अच्‍छा या बुरा बना सकता है! जानना चाहती हैं कैसे तो डॉ. मेधावी जैन को सुनिए मन की मेधा के इस वर्ष के आखिरी पॉडकास्‍ट में।  

2356 232