16: वेडिंग सीजन, कोविड-19 और सादगी की वापसी | जो पवित्र था वही बचा रहा
डिजायनर ड्रेसेस से डेस्टिनेशन वेडिंग तक, विवाह उत्सव के नाम पर हमने बहुत कुछ अनावश्यक ओढ़ लिया था। पर कोविड-19 के दौर में जो शादियां हो रहीं हैं, उनकी अलग ही है छटा। मन की मेधा के इस एपिसोड में डॉ. मेधावी जैन साझा कर रहीं हैं, शादी उत्सव के ऐसे ही अनुभव को।