13: EP- 13, मन की मेधा | इस दिवाली करें मन के तहखानों की भी सफाई

दिवाली पर हम घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। पर क्‍या कभी अपने मन के भीतरी कोनों की सफाई का ख्‍याल आया है आपको ? जहां कुछ कड़वी बातें,  कुछ आहत लम्‍हें और कुछ चोटिल स्‍मृतियां रहती हैं। तो आइए इस दिवाली मन की मेधा में डॉ. मेधावी जैन के साथ सीखें क्‍यों जरूरी है मन के अंतरतल की सफाई।  

2356 232