12: मन की मेधा, एपिसोड - 12 | रिलेशनिशिप में कितना जरूरी है प्यार का सेलिब्रेशन
करवा चौथ हो, हरियाली तीज या फिर वैलेंटाइन डे…. जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उस प्यार को जताना चाहते हैं। 2020 में हम जिम्मेदारियां और अधिकार में बराबरी की बात की करते हैं, तब कैसा होना चाहिए प्यार का सेलिब्रेशन। आइए बात करते हैं मन की मेधा में डॉ. मेधावी जैन के साथ।