8: क्‍या आपका पार्टनर आपके अधूरे वृत्‍त को पूरा करता है | कैसे बनता है प्‍यार का एक संपूर्ण वृत्‍त

प्‍यार जितना सुंदर है, उसे पाना उतना ही मुश्किल। और उससे भी ज्‍यादा मुश्किल है उस प्‍यार को बनाए रखना। आप और आपका पार्टनर दो अधूरे वृत्‍त हैं, तो क्‍या आप एक-दूसरे को पूरा कर रहे हैं या रिश्‍ते में घुलता जा रहा है और अधूरापन। मन की मेधा के इस एपिसोड में लाइफ कोच डॉ. मेधावी जैन बता रहीं हैं कि कैसे पूरा होता है संबंध में प्‍यार का फुल सर्किल। 

2356 232