#66 हर Challenge में छिपी है Opportunity | Real Story Of Super 30 | Anand Kumar | Josh Talks Podcast

सुनिए Anand Kumar जी की Super 30 बनाने की, और सैंकड़ों सपनों को पूरा करने की सच्ची कहानी इस Josh Talks Podcast में!Anand Kumar एक भारतीय गणितज्ञ, शिक्षाविद तथा बहुत सी राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय गणित की पत्रिकाओं के स्तम्भकार हैं। उन्हें प्रसिद्धि Super 30 कार्यक्रम के कारण मिली, जो कि उन्होंने पटना, बिहार से 2002 में प्रारम्भ किया था, जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाया जाता है। 2018 के आँकड़ों के अनुसार, उनके द्वारा प्रशिक्षित 480 में 422 छात्र IIT के लिये चयनित हो चुके हैं।इस Josh Talks Podcast में वह अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ निजी बातें और अपनी inspiring success story हम सबसे साँझा करते हैं।

2356 232

Suggested Podcasts

This American Life

DaD Podcasting (David a Dwaine)

That Creepy Podcast

Paul Scheer & Amy Nicholson | Realm

Owain Evans

BE baba

Salil Narvekar

Indresh ahiran Khalilabad