#55 How Courage a Determination Made Me An IPS | IPS Ilma Afroz | Josh Talks Podcast

एक किसान की बेटी जिसके सपने थे दुनिया में एक बदलाव लाने के, कुछ हटकर कर जाने के, ये ही वजह थी कि मुरादाबाद से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली आ गई| लंदन, औक्सफोर्ड जैसे बड़ी- बड़ी जगह scholarships पर पढ़ीं और UN के साथ काम किया, लेकिन इस कामयाबी पर पहुंचने के बाद भी दिल को सुकून नहीं मिला. फिर एक दिन इल्मा जी ने अपने मुल्क हिन्दुस्तान वापस लौटने का फैसला किया.और देशभक्ति इल्मा को लंदन, इंडोनेशिया और पेरिस से भी वापस ले आई और यहां आकर उन्होंने वो कर दिखाया जिसका सेहरा देश के चंद लोगों के सिर ही बंधता है| हिन्दुस्तान वापस आने के बाद सबसे पहले Civil Services की तैयारी की. और UPSC 217वीं रैंक के साथ UPSC top किया. आज इल्मा जी एक successful IPS Officer हैं| UPSC motivation के लिए सभी UPSC, Civil Services Aspirants निश्चित रूप से इस Hindi Motivation Josh Talks Podcast को सुनें |

2356 232