Biggboss के घर में Christmas की वजह से आई ख़ुशी, कंटेस्टेंट्स को मिला सरप्राइज !!
बीते एपिसोड में बिगबॉस के घर में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिली। बिग बॉस के घर में क्रिसमस के मौके पर कंटेस्टेंट्स को ख़ास सर्प्रइज गिफ्ट भी दिया गया। गिफ्ट पा कर कंटेस्टेंट्स थोड़ा खुश तो थोड़ा भावुक नजर आए।