Nikki की ज़िद से बिगड़ा गेम Biggbos हाउस में इस हफ्ते कोई नहीं होगा Captain
घर में एक तरफ बंटवारा वाले टास्क में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) की टीम ने रुबीना की टीम को धूल चटा देती है तो वहीं दूसरी तरफ निक्की (Nikki Tamboli) की एक जिद्द की वजह से इस हफ्ते घर को कोई भी नया कैप्टन नहीं बन पाया।