अगर प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाई तो क्या वो दिग्गजों के सामने टिक पाएगी? : आज का दिन, 3 मई

ममता बनर्जी सुवेंदु अधिकारी का नंदीग्राम में किला नहीं भेद पाईं, तो आख़िर कहां चूक हो गई? चुनावी रणनीति छोड़ने पीछे प्रशांत किशोर की क्या मंशा क्या है? अगर वे सक्रिय राजनीति में खुद अपनी पार्टी लेकर आते हैं तो पुराने दलों के बीच खड़ा हो पाना संभव हो सकेगा? और वैक्सीन मैनुफक्चरिंग बढ़ाने के लिए compulsory licensing की राह में क्या रोड़े हैं? सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

2356 232