#64 जुनून और हौंसले से बनायीं Technology Company | Inspiring Success Story | Nitesh Yadav | Josh Talks Podcast
राजस्थान के रहने वाले नितेश यादव, एक ऐसे कोडर हैं जो सामाजिक कारण के लिए कोडिंग करते हैं। नितेश खुद को पेशे से छात्र और उनका जुनून प्रोग्रामिंग बताते हैं। आठवीं कक्षा में स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से कोडिंग सीखकर नितेश ने अपने गांव को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए, उनकी पहली डिजिटल App "किसान गुरु" बनाई। अगले ही दिन नितेश की खबर भी अखबारों में आ गई। इसके बाद नितेश ने फेसबुक के लिए एक एजुकेशन App बनाया एग्जाम मित्र जिससे बच्चे फेसबुक पर ही पढाई कर सकते हैं। नितेश ग्रामीण इलाकों के बच्चों के विचारों को हक़ीक़त में बदलने के लिए Texicon नाम के प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैं। इनकी प्रेरक कहानी सुनने के लिए सुनें ये Josh Talks Podcast।