#61 This Is How You Can Write Your Success Story | Kumar Gaurav | Josh Talks Podcast
गौरव हमेशा से एक IAS बनना चाहते थे, पर आर्थिक तंगी के कारण वो अपना सपना पूरा नहीं कर पाए और उन्हें एक Security Guard की नौकरी लेनी पड़ी| उसके बाद भी गौरव ने अपने सपनों का साथ नहीं छोड़ा. आज कुमार गौरव एक शिक्षक हैं| वो UPSC / SSC CGL के उम्मीदवारों को शिक्षित करते हैं. कुमार गौरव का मानना है कि अगर आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं तो अपने लक्ष्य हमेशा बड़े रखें और हर चुनौती का डटकर सामना करें.सुनें Kumar Gaurav की कहानी इस Josh Talks Podcast में |