#53 From Earning 2 Rs To Building A 2000 Crore Company | Kalpana Saroj | Josh Talks Podcast

हर इंसान कुछ बड़े सपने देखता है। पर कुछ कारणों के चलते वह बहुत जल्द ही हार भी मान जाता है। लेकिन जिसमें अपने सपनों को पूरा करने की चाह होती है वही लिख पाता है अपनी succes story। ऐसे ही एक sucess story है Kalpana Saroj जी की। बचपन में ही शादी हो जाने के बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा पर उनके पड़ने की चाह कभी खत्म नही हुई। आर्थिक अवस्था ठीक न होने की वजह से उन्होंने 2 रुपए प्रति दिन और 60 रुपए प्रति माह वेतन से एक कारीगर के तौर पे काम शुरू किया। पर आज वह Kamani Tubes नामक कंपनी की मालकिन हैं और पूरे विश्व में एक sucessful women entrepreneur के तौर से जानी जाती हैं।सुनिए इस Josh Talks Podcast में की कैसे Kalpana जी ने 2 रुपए से लिखी अपनी success story।

2356 232

Suggested Podcasts

Bloomberg

Unashamed Unafraid

OT After Dark

Y Combinator

Pat Dean, Ben Cholok, Body Tape Intl.

155

This Exists

LUNASHARK

Raj