एनएल चर्चा 167: डब्लूएचओ की रिपोर्ट, गंगा में तैरती लाशें और ग़ाज़ा पट्टी में हिंसा

टाइम कोड 0:18 - इंट्रो 02:04 - हेडलाइन्स 10:00– गंगा में तैरती लाशें 14:09 – डब्लूएचओ की रिपोर्ट 41:17– गाज़ा पट्टी में हिंसा 1:10:20– सलाह और सुझाव एनएल चर्चा के 167वें अंक में कोरोना की कम टेस्टिंग, डब्लूएचओ द्वारा योगी आदित्यनाथ सरकार की कथित तारीफ वाली रिपोर्ट, सामाजिक और धार्मिक जमावड़े पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की टिप्प्पणी, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गंगा में तैरती हुई लाशें, भारत बायोटेक की वैक्सीन को दो से अठारह साल के बच्चों पर ट्रायल की मंज़ूरी, राज्यों में वैक्सीन की कमी और इजराइल और फिलस्तीन के बीच हिंसक झड़प जैसे विषयों का विशेष जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में प्रभात खबर के दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख प्रकाश के रे, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और न्यूज़लॉन्ड्री के सह संपादक शार्दुल कात्यायन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए. प्रकाश के रे अल जज़ीरा की डाक्यूमेंट्री - द ग्रेट बुक रॉबर  मेघनाथ एस ट्रुमैन कपोट की किताब इन कोल्ड ब्लड  न्यूज़लॉन्ड्री का वीडियो - मेघनाद  रियेक्टस टू आदरणीय मोदीज  शार्दूल कात्यायन डायचे वैले का हिंदी का आर्टिकल - पत्रकारों को दिखाया गया सुन्दर बनता शिनजियांग   रामधारी सिंह दिनकर की कविता - समर शेष है अतुल चौरसिया  नेटफ्लिक्स की डाक्यूमेंट्री - बॉर्न इन गाज़ा See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232