एनएल चर्चा 165: चुनाव आयोग, वैक्सीन की कमी और विधानसभा चुनावों के परिणाम

एनएल चर्चा का 165वां अंक विशेष रूप से चुनाव आयोग के ऊपर हाईकोर्ट की टिप्पणियों के इर्द गिर्द रहा. साथ ही देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन ड्राइव, कई राज्यों में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन और अमेरिका द्वारा भारत को दी गई राहत साम्रगी और वैक्सीन के लिए कच्चा माल भेजने की अनुमति जैसे विषयों का जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म इंडिया के संस्थापक सदस्य प्रोफेसर जगदीप छोकर, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और न्यूज़लॉन्ड्री के सह संपादक शार्दूल कात्यायन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. टाइम कोड 00:00 - इंट्रो 04:06 - हेडलाइन्स  17:29 - कोरोना के दूसरी लहर के दौरान चुनाव आयोग और राजनीतिक पार्टियां का रूख  34:01 - चुनाव आयोग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट का बयान 52:00 - कोविड को लेकर भारतीय मीडिया की कवरेज 1:03:03 - सलाह और सुझाव पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए. मेघनाथ एस न्यूज़लॉन्ड्री पर कॉन्स्टिट्यूशन का सीजन 2 आईवीएम पॉडकास्ट- हाउ टू सिटिज़न  आकांक्षा और बसंत कुमार की रिपोर्ट्स मेघनाद की रिपोर्ट - कोविड के प्रिडिक्शन पर  शार्दूल कात्यायन डयचे वैले (डीडब्ल्यू) पर पर्यावरण को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट  मिज़ोरम के जंगलो में लगी आग पर रिपोर्ट पढ़े  योगी आदित्यनाथ और तुषार मेहता के दावों में अंतर  जगदीप छोकर न्यूज़लॉन्ड्री, द वायर, स्क्रॉल, कारवां, रवीश कुमार का प्राइम टाइम ज़रूर देखें  अतुल चौरसिया  न्यूज़लॉन्ड्री की हिंदी नई वेबसाइट देखें See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232