एनएल चर्चा 164: ऑक्सीजन की किल्लत, दवाओं की जमाखोरी और सुप्रीम कोर्ट का सुओ-मोटो संज्ञान

एनएल चर्चा का 164वां विशेष अंक देश में हाहाकार मचा रही कोविड की सेकेंड वेव पर केंद्रित रहा. देशभर में कोविड मरीजों की संख्या और उससे हो रही मौतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. महाराष्ट्र के नासिक में ऑक्सीजन प्लांट में लीक होने से 22 लोगों की मौत, ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए रेलवे से लेकर वायुसेना के विमानों के उपयोग, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का मनमोहन सिंह को लिखा गया पत्र, एक मई से 18 साल के ऊपर सभी लोगों को लगेगा वैक्सीन, कोविड के लिए आवश्यक दवाओं की बीजेपी दफ्तर से वितरण समेत कई अन्य विषयों का जिक्र हुआ.  इस बार चर्चा में द हिंदू की डिप्टी एडिटर विजेता सिंह, मुंबई से द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के असिस्टेंट एडिटर सुधीर सूर्यवंशी, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनंद वर्धन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए. सुधीर सूर्यवंशी वॉल्डेमार हफ़्फ़क़ीन की किताब- महात्मा  सुधीर सूर्यवंशी कि किताब - चेकमेट विजेता सिंह रूथ वेर की किताब - वन बाई वन  स्पॉटिफाई पर मिशन इसरो को लेकर हर्षा भोगले का पॉडकास्ट  आनंद वर्धन अल्बर्ट कामू की किताब-  द प्लेग  मेघनाद एस न्यूज़लॉन्ड्री पर प्रतीक गोयल का आशीष येचुरी को याद करते हुआ लेख  उत्तर प्रदेश में सीएमओ का रेफरल लेटर पर आकांक्षा की रिपोर्ट  भोपाल में कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को छुपाती मध्यप्रदेश सरकार पर शार्दूल और प्रतीक गोयल की रिपोर्ट दिल्ली में फिर से 500 बेड का आईटीबीपी अस्पताल चालू - विजेता की रिपोर्ट अतुल चौरसिया  आकांक्षा कुमार की दिल्ली दंगों में वायरल हुई वीडियो पर इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट देवदत्त पटनायक की किताब- आस्था See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232