एनएल चर्चा 162: कोरोना के बढ़ते मामले, वैक्सीन पर बढ़ती तकरार और बीजापुर नक्सली हमला

एनएल चर्चा के 162 वें एपिसोड में कोरोना वायरस के देशभर में बढ़ते मामले, कोरोना वैक्सीन की कमी, सुकमा-बीजापुर में हुआ नक्सली हमला, चार राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव, ममता बनर्जी को जारी चुनाव आयोग का नोटिस समेत कई अन्य विषयों का जिक्र हुआ.  इस बार चर्चा में स्वास्थ्य मामलों की पत्रकार ज्योत्सना सिंह, न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनंद वर्धन और न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस शामिल हुए. न्यूज़लॉन्ड्री के वरिष्ठ संवाददाता प्रतीक गोयल ने बीजापुर नक्सली हमले पर जानकारी दी. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए.ज्योत्सना सिंह विजय प्रसाद की किताब - वाशिंगटन बुलेट्स आनंद वर्धन त्रिपुरदमन सिंह की किताब - सिक्सटीन स्ट्रॉमी डेज  मेघनाद एस बीजापुर नक्सली हमले पर इंडियन एक्सप्रेस पर प्रकाशित विस्तृत रिपोर्ट बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी से प्रतीक गोयल की बातचीत चार्ल्स शोभराज पर आधारित द सरपेंट सीरीज - नेटफ्लिक्स   प्रतीक गोयल स्पॉयक्राप्ट सीरीज - नेटफ्लिक्स अतुल चौरसिया  चार्ल्स शोभराज पर आधारित द सरपेंट सीरीज - नेटफ्लिक्स   प्रेस क्लब की राजनीति पर आधारित बसंत कुमार और आयुष तिवारी की रिपोर्ट - हिंदी और अंग्रेजी See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232