एनएल चर्चा 160: भारत-पाक के बीच बातचीत, बिहार विधानसभा में हाथापाई और बढ़ते कोरोना के मामले

एनएल चर्चा के 160वें एपिसोड में बिहार विधानसभा में विपक्षी विधायकों से साथ हुई हाथापाई, कोरोना के बढ़ते मामले, भारत और पाकिस्तान के बीच दो साल बाद बातचीत, राज्यसभा से भी पास हुआ जीएनसीटीडी बिल और 45 साल के ऊपर के सभी लोग लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन आदि जैसे विषयों का जिक्र हुआ.  इस बार चर्चा में प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ प्रकाश के रे, न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनंद वर्धन और न्यूज़लॉन्ड्री के सह संपादक शार्दूल कात्यायन शामिल हुए. बंगाल चुनाव को लेकर न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस ने कोलकाता से चुनावी हालात की जानकारी दी. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए. प्रकाश के रे प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल की किताब - कौन हैं भारत माता? आनंद वर्धन रॉबर्ड डी कैपनल की किताब - मानसून एशिया शार्दूल कात्यायन रॉबर्ड डी कैपनल की किताब - द रिवेंज ऑफ जियोग्राफी  अलास्का में चीन और अमेरिका के विदेश मंत्रियों की बैठक  विलेज कुकिंग यूट्यूब चैनल  असम में सीएए विरोध प्रदर्शनों में मौत हुई लोगों के परिजनों पर अयान शर्मा की रिपोर्ट अतुल चौरसिया  कौन हैं भारत माता किताब लॉन्चिंग पर बातचीत इनसाइड जॉब - 2008 के मंदी पर बनी डाक्यूमेंट्री डाइंग टू टेल - नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232