एनएल चर्चा 157: केंद्रीय मंत्री समूह की मीडिया नियंत्रण पर रिपोर्ट और भारत में कमजोर हो रही लोकतंत्र की नींव
एनएल चर्चा के 157वें एपिसोड में कोवैक्सीन के तीसरे फेज के आंकड़े, अमेरिकी थिंकटैंक फ्रीडम हाउस की रिपोर्ट में भारत की गिरती लोकतंत्र की स्थिति, केंद्र सरकार की रिपोर्ट पर द कारवां में प्रकाशित रिपोर्ट, पार्थो दासगुप्ता को मिली जमानत, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर पर इनकम टैक्स की रेड और तमिलनाडु की राजनीति में वीके शशिकला के संन्यास जैसे विषयों का जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में स्क्रोल के सीनियर असिस्टेंट एडिटर शोएब दानियाल, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और सह संपादक शार्दूल कात्ययान शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए. शार्दूल कात्यायन एसओई 2021 की वायु प्रदूषण को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट एसओई 2021 की मनरेगा को लेकर प्रकाशित रिपोर्ट जब जज ने नाबालिग प्रेम विवाह को भी जायज माना - डी ब्लू पर प्रकाशित रिपोर्ट फाइनल फैंटसी - वीडियो गेम शोएब दानियाल किम वांगनर की किताब - अमृतसर 1919 इन टू द इन्फर्नो - नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंटरी मेघनाद एस टेरी प्रेचेट की किताब- रीपर मैन जेके रोलिंग - कॉण्ट्रा पॉइंट यूट्यूब चैनल होमवर्ल्ड - वीडियो गेम अतुल चौरसिया शेखर पाठक की किताब- दास्तान ए हिमालय See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.