एनएल चर्चा 154: उत्तराखंड आपदा, प्रधानमंत्री का लोकसभा में बयान और अन्य

एनएल चर्चा के 154वें एपिसोड में उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा, पीएम का संसद में दिया गया भाषण, उनका रोना, ट्वीटर पर अकाउंट बंद करने को लेकर सरकार का नोटिस, न्यूज़ क्लिक समाचार पोर्टल के दफ्तर और उसके संपादकों के घरों पर ईडी का छापा, 26 जनवरी हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू की गिरफ्तारी और भारत-चीन के बीच सीमा पर बनी सहमति जैसे मुद्दों का जिक्र हुआ.   इस बार चर्चा में दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता राहुल कोटियाल, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और सह संपादक शार्दूल कात्यायन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. पत्रकारों की राय, क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए. राहुल कोटियाल सुनीता कैंथोला की किताब - मुख जात्रा मेघनाथ निधि सुरेश की हाथरस घटना पर फॉलोअप रिपोर्ट वीर दास का नया स्टैंडअप शो लास्ट ऑफ अस - गेम  शार्दूल कात्यायन चंडी प्रसाद भट्ट की किताब - प्यूचर ऑफ लार्ज प्रोजेक्ट इन हिमालय  सुनीता कैंथोला की किताब - मुख जात्रा उत्तराखंड के गढ़वाल जिले की फूलों की घाटी अनुपम मिश्र की किताब अतुल चौरसिया अकेले नहीं आते बाढ़ और आकाल - अनुपम मिश्र का लेख ह्रदयेश जोशी की ग्राउंड रिपोर्ट्स अजय सोडानी की किताब इरिणा लोक, राजकमल प्रकाशन See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232