एनएल चर्चा 152: किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिशें और 6 पत्रकारों के खिलाफ राजद्रोह का केस

टाइम कोड 1:26 - हेडलाइन 6:50 - किसान ट्रैक्टर रैली 40:26 - संसद सत्र 48:26 - यूपी की कानून व्यवस्था 1:00:15 - पत्रकारो के खिलाफ भारत में बढ़ती हिंसा 1:23:27 - सलाह और सुझाव एनएल चर्चा का 152वां एपिसोड कई घटनाओं पर केंद्रित रहा. 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर फहराए गए झंडे, पुलिस और किसानों में झड़प, गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन को खत्म करने की कोशिश, मुज़फ़्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में हुई महापंचायत और राजदीप सरदेसाई पर गलत रिपोर्टिंग को लेकर चैनल द्वारा लगाई गई पाबंदिया इस चर्चा के केंद्र में रहीं.  इस बार चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार सबा नक़वी, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और सह संपादक शार्दूल कात्यायन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. क्या देखा पढ़ा और सुना जाए. सबा नकवी व्हाइट टाइगर नेटफ्लिक्स द लास्ट डांस - डॉक्यूमेंट्री  कॉल माय एजेंट- नेटफ्लिक्स सीरीज आशीष खेतान की किताब - अंडरकवर मेघनाथ किसान आंदोलन पर द ट्रिब्यून की रिपोर्ट इंडिया टुडे के अन्य एंकरों पर कार्रवाई कब - आयुष तिवारी की रिपोर्ट  शार्दूल कात्यायन न्यूज़लॉन्ड्री की लव जिहाद सीरीज विवेक कौल का बजट पर लिखा गया लेख यूपी में हुए एनकाउंटर पर नेहा दीक्षित की रिपोर्ट अतुल चौरसिया भालचंद्र नेमाडे की किताब - ‘हिंदूः जीने का समृद्ध कबाड़' व्हाइट टाइगर नेटफ्लिक्स  See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232