एनएल चर्चा 151: अर्णब गोस्वामी का व्हाट्सप चैट और कृषि कानूनों पर अड़ी सरकार
टाइम कोड 1:24 - प्रस्तावना और हेडलाइन 3:46 - किसान आंदोलन 12:26 - तांडव फिल्म के खिलाफ दाखिल पीआईएल 20:50 - अर्णब पार्थो चैट 1:13:19 - सलाह और सुझाव एनएल चर्चा के 151वें एपिसोड में विशेष तौर पर अर्णब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की बातचीत के लीक हुए व्हाट्सप चैट पर बात हुई. साथ ही बाइडेन का राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण, मणिपुर के गिरफ्तार दो पत्रकारों की दबाव के बाद रिहाई, परंजय गुहा के खिलाफ जारी वांरट और कृषि कानूनों पर डेढ़ साल की लिए रोक के लिए तैयार हुई सरकार आदि विषयों का भी विशेष जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार सैकत दत्ता, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और सह संपादक शार्दूल कात्यायन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. क्या देखा पढ़ा और सुना जाए. मेघनाथ द लाउडेस्ट वाइस फिल्म - डिज्जी हाटस्टार अर्णब गोस्वामी के लीक चैट्स को पढ़े टीआरपी स्कैम और आप टीआरपी को कैसे रिग कर सकते है - मेघनाथ का एक्सप्लेनर सैकत व्हेन दे सी अस - नेटफ्लिक्स सीरीज शार्दूल कात्यायन पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए ट्रोल आर्मी का उपयोग करना - न्यूज़लॉन्ड्री पर प्रकाशित मेघनाथ और अनुकृति की रिपोर्ट अनिल अश्वनी शर्मा की रिपोर्ट- बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा खराब हैं आबो हवा डीब्लू हिंदी पर कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रकाशित लेख बीजेपी के पूर्व सांसद श्याम चरण गुप्ता का दावा की तंबाकू से कैंसर का कोई लेनादेना नहीं अतुल चौरसिया अर्णब गोस्वामी के लीक चैट्स से संबधित न्यूज़लॉन्ड्री की रिपोर्ट्स डिस्कवरी प्लस पर मौजूद मैराडोना डॉक्यूमेंट्री See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.