एनएल चर्चा 150: सुप्रीम कोर्ट की कमेटी, डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग और व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी
टाइम कोड 01:30 - प्रस्तावना और हेडलाइन 07:46 - कृषि कानून 42:46 - व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी 56:06 -सलाह और सुझाव एनएल चर्चा का यह 150वां एपिसोड है. इस एपिसोड में कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश और उसके द्वारा बनाई गयी समिति पर विशेष तौर पर बातचीत हुई. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी संसद के निचली सदन में पास हुआ महाभियोग प्रस्ताव, व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आदि का भी विशेष जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में क्विंट के लीगल एडिटर वकाशा सचदेव और न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. क्या देखा पढ़ा और सुना जाए. मेघनाथ लव जिहाद एक्सपेलेनर फिलोसोफाइस दिस पॉडकास्ट डीप रॉक गैलेक्टिक गेम वकाशा सचदेव दिल्ली दंगो से प्रभावित बच्चों पर वीडियो रिपोर्ट संशोधन सरकार का व्हाट्सएप प्राइवेसी पर लेख फिफटी टू वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट्स डिस्कवरी पर प्रकाशित स्टार ट्रेक सीरीज अतुल चौरसिया सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भानू प्रताप मेहता का लेख संघम् शरणम् गच्छामि किताब - विजय त्रिवेदी See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.