एनएल चर्चा 149: स्वदेशी वैक्सीन पर छिड़ी जंग और अमेरिकी संसद में भीड़ का हमला

1:05 - प्रस्तावना और हेडलाइन 4:47 - कोरोना वैक्सीन 26:08 - अमेरिकी संसद पर हमला 1:02:01 - सलाह और सुझाव एनएल चर्चा के 149वें एपिसोड में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद पर किया गया हमला, ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया द्वारा दो वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी, किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया, भारत सरकार ने बर्ड फ्लू के फैलाव की खबर आदि का विशेष जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में एनडीटीवी इंडिया के फॉरेन अफेयर एडिटर उमाशंकर सिंह, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और सह संपादक शार्दूल कात्यायन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. क्या देखा पढ़ा और सुना जाए.  मेघनाथ हिडेन ब्रेन पॉडकास्ट निधि सुरेश की हाथरस रिपोर्ट प्रतीक गोयल की लव जिहाद रिपोर्ट मेघनाथ का लव जिहाद एक्पेलेनर शार्दूल कात्यायन प्रतीक गोयल की लव जिहाद रिपोर्ट मंजीत ठाकुर की न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी पर प्रकाशित रिपोर्ट स्टीवन लेविटस्काय की किताब - हाउ डेमोक्रेसी डाय  डोनाल्ड ट्रंप पर ट्रेवर नोह का शो  उमाशंकर सिंह अशोक कुमार पांडे की किताब - उसने गांधी को क्यों मारा न्यूज़लॉन्ड्री की रिपोर्ट्स को देखे, पढ़े और सुने अतुल चौरसिया  आजतक का तीन ताल पॉडकास्ट अमेरिका की मौजूदा स्थिति पर प्रताप भानू मेहता का इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित लेख  See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232