एनएल चर्चा 148: एक दशक की यात्रा और महत्वपूर्ण घटनाओं पर विशेष चर्चा

टाइम कोड 2:56 - हेडलाइन 10:37 - दशक के विरोध प्रदर्शन और उन आंदोलन के मीडिया कवरेज 12:42 - कैसे इस दशक में मीडिया में आया बदलाव 27:22 - धारा 370 को हटाना 37:00 - इस सरकार के निर्णय 1:05:33 - सलाह और सुझाव एनएल चर्चा के 148वें एपिसोड में ख़ासतौर से इस दशक की महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा हुई. साथ ही मुंबई पुलिस द्वारा अर्णब गोस्वामी पर टीआरपी घोटाला के लिए बार्क के पूर्व सीईओ को दी घूस देने दावा, भारत में कोरोना के नए स्‍ट्रेन के फैलाव, उत्तर प्रदेश में नए अंतरधार्मिक विवाह कानून आने के एक महीने दर्ज हुए मामलों की यथास्थिति, कर्नाटक में गोहत्या रोकने के लिए पारित नए अध्यादेश जैसे कई खबरों का जिक्र विशेष तौर पर हुआ. इस बार चर्चा में श्रुति नामक संस्था की सदस्य और जल, जंगल, ज़मीन के मुद्दों पर काम करने वाली श्वेता त्रिपाठी, न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस और स्तंभकार आनंद वर्धन शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. क्या देखा पढ़ा और सुना जाए. सलाह और सुझाव श्वेता त्रिपाठी रीकास्टिंग वूमेन - किताब कश्मीर और कश्मीरी पंडित: अशोक कुमार पाण्डेय कश्मीरनामा : अशोक कुमार पाण्डेय  अंडरस्टैंडिंग कश्मीर एंड कश्मीर : क्रिस्टोफ़र स्नोडेन द शॉक डॉक्ट्रिन : नाओमी क्लेन की किताब नेटफ्लिक्स पर द किंग्स स्पीच यूट्यूब पर मौजूद गमन फिल्म अमेज़न प्राइम पर मौजूद फिल्म 1984 नेटफ्लिक्स पर अ ब्यूटीफ़ुल माइंड फिल्म  मेधनाथ एस  नेटफ्लिक्स पर एके वर्सेज एके शो न्यूज़लॉन्ड्री पर विश्व हिन्दू परिषद के लीडर सुरेश शर्मा का इंटरव्यू  न्यूज़सेंस का 115वां एपिसोड आनंद वर्धन दीपांकर गुप्ता का लेख : साइंस एंड पब्लिक ट्रस्ट  हर साल हज़ारों पाकिस्तानी लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन :कथी गननॉन की रिपोर्ट  फोर्सड कन्वरशंस पर प्रकाशित बर्मिंघम यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट अतुल चौरसिया नेटफ्लिक्स पर एके वर्सेज एके शो अमेज़न प्राइम पर मौजूद- द टेस्ट सीरीज इस सप्ताह की एनएल टिप्पणी रामचंद्र गुहा की किताब - द कॉमनवेल्थ ऑफ़ क्रिकेट See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232