एनएल चर्चा 145: किसान आंदोलन में महिलाओं की उपस्थिति, सरकार की हेडलाइन मैनेजमेंट और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
एनएल चर्चा के 145वें एपिसोड में बातचीत ख़ासतौर से किसान आंदोलन में महिलाओं की उपस्थिति, सरकार का मीडिया मैनेजमेंट और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर केंद्रित रहा. इसके अलावा केंद्र सरकार के सुझावों को खारिज़ कर किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग, किसान संगठनों ने कहा भारत बंद सफल रहा, नए संसद भवन की नींव रखते हुए पीएम मोदी का भूमि पूजन, गौ हत्या को लेकर कर्नाटक विधानसभा में बिल पारित समेत कई दूसरे विषयों का जिक्र हुआ.इस बार चर्चा में न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस, सह संपादक शार्दूल कात्यायन और न्यूज़लॉन्ड्री की संवाददाता निधि सुरेश शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, ''पिछले हफ़्ते किसान आंदोलन को लेकर काफ़ी चीज़ें हुईं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह था कि अमित शाह ने आठ तारीख की शाम को अचानक से कुछ किसानों को मिलाने के लिए बुलाया, जबकि 9 तारीख को सभी नेताओं से अंतिम दौर की चर्चा होनी थी. जिसमें 9 तारीख को किसी नतीज़े पर पहुंचने की बात कही गई थी. लेकिन इससे पहले ही अमित शाह ने मिलने को बुलाया फिर पूरी बातचीत पटरी से उतर गई क्या देखा पढ़ा और सुना जाए. निधि सुरेश द ऑरिजिन्स ऑफ़ टोटिटेरियनिज़्म - हाना आरेंट शार्दूल कात्यायन न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी पर अनुमेहा यादव की रिपोर्ट बीबीसी हिंदी: मंगलेश डबराल नोबेल प्राइज का इतिहास अतुल चौरसिया नेटफ्लिक्स पर डोक्युमेनट्री रूम 2806 मंगलेश डबराल पर ओबिचूएरी मेघनाद के एक्सप्लेनेर मेघनाद एस किसान प्रोटेस्ट पर वॉक थ्रू ( उपकमिंग ) द बिगनिंग ऑफ़ द एन्ड ऑफ़ पान्डेमिक द पैसेज ट्राइलॉजी - जस्टिन क्रोनिन साइबरपंक गेम See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.