एनएल चर्चा 144 : किसानों का प्रोटेस्ट, ट्विटर ने किया बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को चिन्हित
एनएल चर्चा का 144वां एपिसोड मुख्य तौर पर किसान प्रोटेस्ट और उससे जुड़ी ख़बरों पर केंद्रित रहा. किसान नेताओं और केंद्र की सात घंटे चली बातचीत जिसका निष्कर्ष कुछ भी नहीं निकला, सिंधु बॉर्डर पर किसान प्रोटेस्ट में शामिल होने से रोकी गईं शाहीन की दादी बिलकिस बानो, किसानों की मांग विशेष सत्र बुलाकर तीनो क़ानून को किया जाए रद्द, ट्वीटर ने अमित मालवीय के ट्वीट को "मैनिपुलेटेड मीडिया'' बता किया चिन्हित, किसानों द्वारा मीडिया के एक बड़े हिस्से को किया गया बायकाट, ब्रिटेन में वैक्सीन फ़ाइज़र को मंजूरी अगले हफ्ते से लगेगा पहला शॉट और एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन का भी जिक्र हुआ इस बार चर्चा में एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस, शार्दूल कात्यायन और न्यूज़लॉन्ड्री के संवाददाता बसंत कुमार शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. सलाह और सुझाव मेधनाथ एस्प्लेनेड : व्हाई इज़ युएपीए अ द्रकोनियन लॉ द यूनिवर्सीम संविधान भाग 2 ( भाषा ) संविधान भाग 1 फ्री स्पीच शार्दुल कात्यायन माई ऑक्टोपस टीचर - डॉक्यूमेंटरी टुमारो - डॉक्यूमेंटरी बसंत बलबीर सिंह राजेवाल का इंटरव्यू जगजीत सिंह का इंटरव्यू अतुल चौरसिया भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन और राष्ट्रवाद - इरफ़ान हबीब See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.