एनएल चर्चा 139: बिहार चुनाव, पार्टियों के घोषणापत्र और फ्री कोरोना वैक्सीन

एनएल चर्चा के 139वें एपिसोड में बातचीत विशेष रूप से बिहार चुनावों पर केंद्रित रही. जिसमें बीजेपी समेत अन्य पार्टियों के मेनिफेस्टो की चर्चा हुई, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की आखिरी डिबेट, दिल्ली की बिगड़ती हुई हवा और पेरिस में पैगंबर मोहम्मद साहब के व्यंग्य चित्रों को साझा करने पर हुई टीचर की हत्या समेत कई अन्य विषयों का जिक्र हुआ. इस बार चर्चा में रेडियो नीदरलैंड के इंडिया कंसर्न, लव मैटर्स इंडिया की सोशल मीडिया ऑफिसर और लेखिका अनु शक्ति सिंह, स्तंभकार आनंद वर्धन और न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाद एस शामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. क्या देखा पढ़ा और सुना जाए. अनु शक्ति सिंह पंकज मिश्रा - ब्लैंड फनेटिक्स वैश्निक मुद्दों को पढ़े मेघनाथ शर्मिष्ठा - अनु शक्ति सिंह हाउ डेमोक्रेसी डाइ - स्टिवेन लैविटस्काय और डैनियल जिबलाट इंडियन एक्सप्रेस का एक्सप्लेनर- हैदराबाद बाढ़ पर  बोराट सब्सिक्यूंट मूवीफिल्म  आनंद वर्धन पोस्ट मंडल पॉलिटिक्स इन बिहार - संजय कुमार की किताब  बैटल फॉर बिहार  - अरुण सिन्हा की किताब  द रिपब्लिक ऑफ बिहार - अरविंद नरायण दास की किताब अतुल चौरसिया द ब्रदर्स बिहारी - संकर्षण ठाकुर  मिर्जापुर सीज़न -2 See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232