एनएल चर्चा 112: मुंबई में उमड़ा लोगों का हुजूम और अमेरिका द्वारा डब्ल्यूएचओ की फंडिग पर रोक

एनएल चर्चा का यह लगातार चौथा एपिसोड है जिसमें हम कोरोना वायरस औरउससे पैदा हुई वैश्विक चुनौतियों की चर्चा कर रहे है. कोरोना वायरस के अलावाचर्चा के 112वें एपिसोड में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाए जाने, मुंबई के बांद्रा स्टेशनपर जुटे हजारों की संख्या में मजदूरों और इस मामले में गिरफ्तार हुए एबीपीमाझा के पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता, बांद्रा की तरह ही गुजरात के सूरत मेंइकट्ठा हुए मजूदर और डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विश्व स्वास्थ संगठन की फंडिग पररोक लगाने आदि विषयों पर चर्चा की गई.इस बार चर्चा में न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनंद वर्धन, शार्दूल कात्यायन औरन्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाथ एस शामिल हुए. चर्चा का संलाचनन्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232