एनएल चर्चा 110 : तब्लीगी जमात ने कोरोना वायरस से जारी लड़ाई को किया कमजोर
न्यूज़लॉन्ड्री चर्चा के 110वें एपिसोड में हमने कोरोना वायरस के वैश्विकदुष्परिणाम, तब्लीगी जमात के दिल्ली मरकज से फैली महामारी, सुप्रीम कोर्ट मेंखबरों की स्क्रीनिंग का मसला और महामारी में मदद करने के लिए स्थापितपीएम केयर फंड आदि पहलुओं पर चर्चा की.इस सप्ताह चर्चा में एशियाविल वेबसाइट के पत्रकार अमित भारद्वाज, न्यूज़लॉन्ड्रीके साथी शार्दूल कात्यायन और न्यूज़लॉन्ड्री के एसोसिएट एडिटर मेघनाथ एसशामिल हुए. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया नेकिया. See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.