एनएल चर्चा 80: प्रधानमंत्री का लाल क़िले से भाषण, अनुच्छेद 370, पहलु खान और अन्य

कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद अभी भी वहां संचार के सारे माध्यम बन्द है. सेना की बड़े पैमाने पर तैनाती जारी है. इसी बीच कश्मीर के सौरा इलाके में हुए एक प्रदर्शन का वीडियो जारी करने के कारण बीबीसी न्यूज़ कुछ लोगों के निशाने पर है. वहीं राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है. एक बार फिर से सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन गई हैं. राजस्थान के अलवर में दो साल पहले पहलू खान की भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में निचली कोर्ट ने हत्या के सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. वहीं 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. इन तमाम मुद्दों के इर्दगिर्द इस बार की एनएल चर्चा केंद्रित रही. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के कार्यकारी संपादक अतुल चौरसिया ने किया. वरिष्ठ पत्रकार शांतनु गुप्ता और न्यूज़लॉन्ड्री के स्तंभकार आनन्द वर्धन इस बार चर्चा में शामिल हुए. See acast.com/privacy for privacy and opt-out information.

2356 232

Suggested Podcasts

Cody McBroom

Mile Higher Media & Audioboom Studios

Crain's Chicago Business

Rob Kelly, The Irredeemable Shag, Ryan Daly, Chris and Cindy Franklin, and Siskoid

Financial Residency Network

Mike Brancatelli

E. Chris Garrison