Sundarta Par Anmol Vichar | Motivational Speak on Beauty

हमारे आसपास ऐसे कई सारे लोग होते हैं  जिनको अपनी सुंदर ना होने पर बहुत दुख होता है  और फिर इतने सारे वह हमेशा दुखी रहते हैं। उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उनके अंदर क्या अच्छाई है, उन्हें बस इसी बात का गम सताता रहता है कि उनके अंदर यह कमी है। तो बस ऐसे ही लोगों के लिए मेरा ये पहला podcast जो शायद आप लोगों को पसंद आए। इसे सुनने के बाद पक्काआप  लोग समझ जाएंगे कि अपनी सुंदरता या कुरूपता के प्रति आपकी सोच कितनी गलत है।

2356 232