अनुकरणीय विवाह की ओर कदम समाज को सुधार की दिशा में सोचने पर मजबूर करती एक अनोखी शादी की कहानी
नमस्कार श्रोतागण, मैं हूँ संजू के. बनर्जी। आज हम आपको लेकर चलेंगे उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के गंज गाँव की एक अनोखी शादी की कहानी की ओर। यह कोई साधारण शादी नहीं, बल्कि समाज में एक नया संदेश देने की शुरुआत है।